शायरी..
कभी-कभी सोचता हूं, मैं तेरा आदि हो गया हूँ,
फिर अचानक से खयाल आता है,
शायद इसी का नाम प्यार है ..!!💓
जिसको जितना दर्द मिलता है उसे ख़ुसी -ख़ुसी
उस दर्द को सहना चाइए , क्या पता वो किसी
की ख़ुसी का कारण हो।
तेरे मन में मेरे लिए कितना प्यार है ,मुझे कोई फ़र्क़
नहीं पड़ता , लेकिन मैं तेरे लिए कुछ भी कर
सकता हूँ , कुछ भी मतलब कुछ भी ..!!💕💕

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें