इन्सान कैसे बन गया हैवान ..!!
!वो हार गई! वो चीख़ती रही, चिल्लाती रही,लेकिन उसकी चीख़ और चिल्लाहट दरिंदगी के आगे झूक गई , वो हार गई उन इंसानों के भेश में आये हैवानों से .. वो हार गई इस दुनियां से वो हार गई इन इंसान रूपी राक्षशो से , वो हार गई अपनी माँ से .. अरे ज़रा सी चोट भी लगने से क्या हाल हो जाता है उस माँ का ,इस बेटी की दरिन्दगी को देखकर क्या बीती होगी उस माँ पर , कहने को शब्द नहीँ ? चंद ही पलों में हैवानो ने छीन ली उसकी सारी जिंदगी की खुशियाँ .. वो आख़िरी सांस तक उन बहनों के लिए लड़ती रही .. और आख़िर में वो अपनी जिंदगी से हार गई .. वो हार गई , वो हार गई ! Justice for manisha valmiki . (हाथरस गैंग रेप, अक्टूबर07,2020)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें